सहकारिता विभाग बना रहा है इन्हें सक्रिय करने की योजना ( जमालपुर से रितेश कुमार की रिपोर्ट) जमालपुर : बिहार के मधुबनी,नालं...
सहकारिता विभाग बना रहा है इन्हें सक्रिय करने की योजना
(जमालपुर से रितेश कुमार की रिपोर्ट)
जमालपुर : बिहार के मधुबनी,नालंदा,सीवान,भागलपुर समेत नाथनगर स्थित बुनकर संघ फिलहाल पूरी तरह से निष्क्रिय बनी हुई है।जिसकी वजह से इन्हें किसी भी तरह की कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिल पा रहा है। अब जाकर बिहार सहकारिता विभाग की आँखों पर से चश्मा हटा है।फलस्वरूप,यह विभाग सभी चार क्षेत्रीय बुनकर संघ की निष्क्रियता को सक्रिय रूप प्रदान करने के लिए भावी योजनाएँ पर काम करने जा रही है। जानकारी अनुसार,राज्य में 651 सहयोग समितियां हैं जिसको चुनाव के माध्यम से सक्रिय करने की योजना पर काम किया जा रहा है। सहकारिता विभाग की मानें तो चुनाव बाद इन संघों को कार्यशील कर इन्हें पूंजी और कच्चा माल मुहैया कराया जाएगा ताकि बुनकरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
No comments